मंत्री श्री बघेल का दौरा कार्यक्रम

नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 4 दिसम्बर को देलावाड़ी और मढ़ई जाएंगे। श्री बघेल म.प्र. पर्यटन निगम के पचमढ़ी प्रक्षेत्र की इकाई प्रबंधकों की मढ़ई में बैठक लेंगे। श्री बघेल 5 दिसम्बर को तवा रिसोर्ट में अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री बघेल 6 दिसम्बर को भोपाल लौटेंगे।